बक्सर, जुलाई 22 -- सुनवाई मापी कराते हुए परिवाद का सफल निवारण कर दिया गया दो माह से राशन नहीं मिलने की समस्या से निजात दिलाई बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में एसपीजीआरओ विद्यानाथ पासवान ने मंगलवार को परिवादी के आवेदन के आलोक में जमीन की मापी कराई। दरअसल, इटाढ़ी प्रखंड के अतरौना स्थित देवस्थापुर गांव निवासी रामसिंगासन सिंह के पुत्र मनोज कुमार सिंह ने इटाढ़ी अंचल कार्यालय द्वारा जमीन की मापी नहीं करने के संबंध में परिवाद दायर किया गया था। जिसकी सुनवाई करते हुए एसपीजीआरओ द्वारा परिवाद के लोक प्राधिकार इटाढ़ी सीओ को परिवाद पत्र की प्रति संलग्न करते हुए सूचना जारी किया। जिसके बाद परिवादी द्वारा ई-मापी पोर्टल पर किए गए आवेदन के आलोक में मापी कराते हुए परिवाद का सफल निवारण कर दिया गया। दूसरी तरफ, एक अन्य मा...