बक्सर, जुलाई 16 -- सुनवाई अतिक्रमण को हटाने के संबंध में एक परिवाद दायर किया था लोक प्राधिकार ने सुनवाई क्रम में त्वरित निराकरण कर दिया डुमरांव, हिप्र। स्थानीय एसपीजीआरओ आलोक नारायण वत्स ने बुधवार को दायर परिवाद के सुनवाई के दौरान एक परिवादी को रास्ते में किए गए अतिक्रमण से छुटकारा दिलाया। जिससे उस रास्ते में आना-जाना सुचारू होगा। दरअसल, सिमरी प्रखंड के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढ़काईंच निवासी परिवादी शंकर प्रधान रास्ते में हुए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में एक परिवाद दायर किया था। जिसपर लोक प्राधिकार के रूप में सिमरी सीओ को नोटिस जारी कर प्रतिवेदन मांगी गई। जिसपर सीओ ने संबंधित जमीन का सीमांकन कराते हुए तत्काल अतिक्रमण से मुक्त करवाया। वहीं एक अन्य मामले में सिमरी प्रखंड के तिलक राय हाता थाना क्षेत्र के तिलक राय के हाता गांव निव...