पूर्णिया, मई 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोबाइल छिनतई के दो अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को सहायक खजांची थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि पुलिस ने मरंगा थाना के बिन्द टोला निवासी धर्मवीर कुमार को छिनतई के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य मामले में छिनतई करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य शहर के मधुबनी थाना क्षेत्र निवासी जफर उर्फ सुपारी को पकड़ लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...