भागलपुर, नवम्बर 25 -- नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया में गुदरिया स्थान के समीप एनएच 31 पर सोमवार को एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो जाने के कारण मोटरसाइकिल सवार बिहपुर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव निवासी गौरव कुमार एवं नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे अनुमंडलीय अस्पताल से मायागंज रेफर किया गया। लेकिन मायागंज अस्पताल में नीरज कुमार की मौत हो गई। वहीं भवानीपुर के धनंजय कुमार नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। धनंजय की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में स्थानीय लोगों के सहयोग से पहुंचाया गया जहां पर अफरातफरी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...