कटिहार, अक्टूबर 9 -- कटिहार, एक संवाददाता दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने 230 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों के पास से एक पिकअप वैन और एक ऑटो भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि रोशना थाना क्षेत्र के महानंदा चेकपोस्ट के समीप पुलिस ने पिकअप वैन से विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ़्तार किया है। एसपी ने बताया कि पिकअप वैन के अंदर बनाए गए चैंबर के अंदर से पुलिस ने 199.635 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गौशाला चौक निवासी अकबर नाट के रूप में किया गया है। दूसरी ओर कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हरी सड़क पर वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने एक ऑटो से विदेशी शराब बरामद किया है। शराब तस्करी के लिए प्रयोग किए...