बांका, नवम्बर 30 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में शनिवार को मारपीट की घटना हुई। जिसमें एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए। पहली घटना मिर्जापुर पंचायत के डाका गांव में पैतृक संपति के बंटवारे से उत्पन्न विवाद में दो भाईयों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। जिसमें सुनील मंडल, पुत्र प्रीतम कुमार जख्मी हो गए। जख्मी सुनील ने बताया कि पैतृक संपत्ति का बंटवारा पहले हो चुका है। लेकिन करीब 10 कट्ठे जमीन पर विवाद चल रहा है। समझौता करने में भाई बुगेश्वर उर्फ बूगो मंडल बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। घटना की सुबह जब बटवारे की चर्चा हुई तो दोनों भाई आमने-सामने भिड़ंत हो गए। देखते ही देखते दोनों भीड़ गए। वहीं कुल्हाड़ी एवं ईंट पत्थर से भी हमला कर दिया। बीच - बचाव करने पहुंचे पुत्र प्रीतम पर भी ईंट से प्रहार कर दिया। ग्रामीणो...