बुलंदशहर, जुलाई 31 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव में दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक व एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों मामलों में परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शवों को सुपुर्द ए खाक कर दिया। पहली घटना में 30 वर्षीय युवक का शव बुधवार सुबह घर के अंदर कमरे में छत से फांसी पर लटका मिला। बताया जाता है कि युवक ने घरेलू क्लेश में फांसी से लटककर खुदकुशी की है। ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं हैं। दूसरे मामले में 17 वर्षीय किशोरी की मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने दिल का दौरा पड़ने से मौत की बात कही है। जबकि ग्रामीणों में किशोरी की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं। दोनों मामलों में परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के दोनों के शवों को बुधवार सुबह सुपुर्द ए खाक कर दिया। कोतवाली प्रभारी कविश कुमा...