कन्नौज, जून 18 -- तिर्वा, संवाददाता। घरेलू विवाद के चलते दो अलग-अलग घरों में एक महिला व पुरुष ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया है। दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना ठठिया क्षेत्र के जैतापुर गांव में घरेलू विवाद के चलते लालाराम के पुत्र वीरभान (39) ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ने पर परिजनों में हड़कम्प मच गया। परिजनों द्वारा उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ शिमलापुर थाना कन्नौज गांव निवासी निखिल यादव की पत्नी निधि (25) ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिससे परिजन घबरा गए। आनन-फानन में निधि को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी ह...