गढ़वा, जून 10 -- भवनाथपुर। रविवार देर शाम दो अलग-अलग घटित घटनाओं में एक महिला और एक नाबालिग लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में परिजनों ने भवनाथपुर सीएचसी में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला चंद्रावती देवी पति सूरज प्रजापति भवनाथपुर बस्ती निवासी को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बारे में सूरज ने बताया कि रविवार देर शाम बस्ती से अपनी पत्नी और दो बच्चों को बाजार में छोड़ा था। उसी क्रम में बोलेरो धक्का मारकर फरार हो गया। दूसरी घटना थाना क्षेत्र के कैलान मंगरदह टोला में पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ने के दौरान गिरने से स्थानीय निवासी सकेंद्र भूइयां के 12 वर्षीय रंजन भूइयां गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...