लखीसराय, फरवरी 28 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 उफरौर से एक ई-रिक्शा तथा वार्ड संख्या दो से एक बंद घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात के चोरी हो जाने की जानकारी सामने आई है। घटना बुधवार के देर रात की है। जानकारी अनुसार उफरौर निवासी रविन्द्र सिंह के पुत्र रितेश कुमार का ई-रिक्शा रोज की तरह उसके घर के ही आगे खड़ा किया गया था। जो अगले सुबह अपने स्थान से गायब था। जिसकी काफी कुछ खोजबीन की गई, पर कोई अता पता नहीं चल सका। तो वहीं वार्ड संख्या दो निवासी पिंटू साव के बंद घर और आलमारी का ताला तोड़कर 50 हजार नकद और करीब डेढ़ लाख मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली गई। घर के लोग इलाज कराने पटना गए हुए थे। वापसी पर दरवाजे का ताला टूटा पाए जाने पर वारदात की जानकारी हुई। कमरे के अंदर रहे आलमारी का भी ताला टूटा और समान इधर उधर फेंका द...