चतरा, नवम्बर 30 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के दो अलग-अलग गांव में रविवार को कुआं से दो लोगों का शव बरामद किया गया है। पहली घटना हंटरगंज थाना क्षेत्र के गीधौर गांव की है। गिद्धौर गांव के एक कच्चा कुआं से गांव के जागेश्वर भुईयां के 35 वर्षीय पुत्र बेचन भुईयां का शव रविवार को बरामद किया गया। मृतक कैसे परिजनों ने बताया कि बेचन भुइया पिछले शुक्रवार को घर से बैल लाने के लिए निकाला था। देर रात तक घर नहीं लौटने के बाद परिजन खोजबीन में जुटे गए। खोजबीन के दौरान रविवार की सुबह घर के बगल में स्थित एक कुंए में शव को तैरते हुए देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई। मृतक के शव का दाहसंस्कार कर दिया गया है। वहीं दूसरी घटना हंटरगंज के बहेरी गांव की है। जिसमें गांव में आए एक दामाद की मौत कुएं...