बेगुसराय, मई 8 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र दो अलग गांव में बुधवार की रात चोरों ने स्कूल व एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। अचानक दो जगहों पर चोरी की घटना से पुलिस प्रशासन पर अंगुली उठने लगे हैं। पहली घटना रामपुर कचहरी ग्राम में घटित हुई, यहां चोरों ने शादी के लिए खरीद कर लाए गए 3 लाख रुपए मूल्य के स्वर्ण आभूषण व एक रिश्तेदार का दो मोबाइल, कपड़े लेकर चंपत हो गए। पीड़ित गृहस्वामी मुरारी सिंह ने बताया कि गुरूवार को मेरे लड़के की शादी होनी थी। रात्रि तकरीबन 2 बजे घर के लोग तथा रिश्तेदार खाना खाकर सो गए। सुप्तावस्था का फायदा उठाकर चोरों ने घर में रखे आभूषण आदि सामानों को गायब कर दिया। दूसरी चोरी की वारदात अमारी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरदाहा में घटित हुई। चोरों ने रात्रि का फायदा उठाकर बिजली का तार व पाइप ...