पूर्णिया, सितम्बर 23 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने सदलबल के साथ दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में कांड संख्या 179/25 का फरार आरोपी मो. जहानी का दो पुत्र परवेज एवं इमरान शामिल हैं। दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित कई गभीर आरोप में मामला दर्ज है। वहीं भवानीपुर थानाध्यक्ष ने कांड संख्या 182/25 के फरार आरोपी लखनलाल मंडल के पुत्र बीरेंद्र कुमार को उसके घर महथवा चांप बिषहरी स्थान से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के बिरुद्ध भवानीपुर थाना में कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज हैं और मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था उसे गुप्त सूचना मिलने पर गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हि...