गोड्डा, जून 30 -- ललमटिया। ललमटिया थाना पुलिस ने कांड संख्या 42/25 के प्राथमिकी अभियुक्त ललमटिया थाना क्षेत्र के ललमटिया हाट स्थित इशलामपुर ग्राम निवासी 22 वर्षीय नजीर अंसारी को गिरफ्तार कर गोड्डा जेल भेज दिया गया। वही दूसरी धटना के अभियुक्त ललमटिया थाना क्षेत्र के भेरेंडा ग्राम निवासी रमेश किसकु को तत्कालीन थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह के ऊपर गोली चलाने का आरोप था ललमटिया थाना कांड संख्या 35/2023 के आरोप में गिरफ्तार कर गोड्डा जेल भेज दिया गया। मामले को लेकर ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह ने बताया कि ललमटिया थाना कांड संख्या 42 /2025 के गैंगरेप के प्राथमिक अभियुक्त नजीर अंसारी को दिल्ली से गिरफ्तार कर ललमटिया लाया गया ।और उसे गोड्डा जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि नजीर अंसारी हर्रखा में हुए गैंगरेप का मुख्य आरोपी था।

हिंद...