प्रयागराज, अगस्त 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज से दिल्ली के लिए दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन 28 अगस्त से शुरू होगा। इस ट्रेन का स्लीपर किराया 410 रुपये तय किया गया है। जबकि पहले से चल रही पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया 440 रुपये है। वहीं प्रयागराज एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों का नई दिल्ली तक का किराया 400 रुपये से कम है। यही नहीं गया-दिल्ली अमृत भारत में प्रयागराज से 40 बर्थ का कोटा है, जबकि पटना-नई दिल्ली अमृत भारत में सूबेदारगंज से मात्र 10 बर्थ का ही कोटा है। इन दोनों ट्रेनों ठहराव सूबेदारगंज स्टेशन पर रहेगा। इस मामले में सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि किराया स्लैब दूरी के आधार पर तय होता है। प्रयागराज से दिल्ली 623 किमी और नई दिल्ली 636 किमी दूर है। 625 किमी के बाद किराया स्लैब बदल जाता है, इसल...