गोड्डा, नवम्बर 19 -- गोड्डा। गोड्डा शहर में बढ़ते चोरी के मामलों पर शिकंजा कसते हुए नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। रविवार को शहर के गंगटा खाद गोदाम के पास से चोरी हुई बाइक के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। घटना के अनुसार, गंगटा खाद गोदाम के निकट रहने वाले लाल बिहारी कुमार की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। घटना के बाद पीड़ित ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और शहर से बाहर निकलने वाले सभी प्रमुख स्थानों पर कड़ी चेकिंग शुरू की गई। इसी क्रम में गोड्डा कॉलेज के पास पुलिस चेक पोस्ट पर दो युवक बाइक से गुजर रहे थे। पुलिस की सघन चेकिंग देखते ही दोनों युवक भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर मौके पर ही पकड़ लिया। ...