रामपुर, फरवरी 16 -- यूं तो यूपी पुलिस में सीसीटीएनस के जरिए एफआईआर ऑनलाइन हुए अर्सा हो गया लेकिन, रामपुर में यहां के दो अफसरों ने कुछ और आगे बढ़कर काम किया। कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का अच्छे से इस्तेमाल करते हुए ऐसा ऐप तैयार कराया है, जिसके चलते कोर्ट के सम्मन, वारंट, नोटिस से लेकर उनकी तामीली तक का लेखाजोखा क्लाउड पर कलेक्ट किया गया है। इतना ही नहीं, यह हर दिन अपडेट भी हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ई-ऑफिस कांसेप्ट पर काम कर रहे एसपी विद्या सागर मिश्र और एडिशनल एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव के संयुक्त प्रयास ने सा़फ्टवेयर इंजीनियरों की मदद से ऐप विकसित किया है। जिसे अब वेबसाइट में बदलने की तैयारी है। इसमें गूगल फार्म बड़ा सहायक सिद्ध हुआ है। इस एप के जरिए पुलिस अफसरान कोर्ट में मुकदमों की बेहतर पैरवी के लिए सम्मान, वारंट, नोटिस का पल-पल ...