नई दिल्ली, मार्च 28 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अमेरिका द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ के बीच भारत द्विपक्षीय वार्ता पर बात कर रहा है। इस बीच भारत जल्द ही अमेरिका से आयात होने वाले कुछ उत्पादों पर आयात शुल्क में कटौती कर सकता है। इसको लेकर वाणिज्य मंत्रालय कुछ अन्य मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि दो अप्रैल से पहले भारत शुल्क कटौती को लेकर बड़े फैसले ले सकता है। सूत्रों का कहना है कि भारत सरकार की तरफ से वाणिज्य और विदेश मंत्रालय से जुड़े अधिकारी अमेरिका के साथ लगातार वार्ता कर रहे हैं। कुछ उत्पादों पर आयात शुल्क कम किए जाने को लेकर भारत ने संकेत दिए हैं, जिन पर अमेरिका भी सहमत होता दिखाई दे रहा है। हालांकि भारत शुल्क कटौती को लेकर अंतिम फैसला लेने से पहले बारीकी से सभी मामलों का अध्ययन कर रहा ...