चंदौली, दिसम्बर 19 -- चंदौली, संवाददाता। जिले में अपराध नियंत्रण के लिए डीएम और एसपी ने गुरुवार को दो पेशेवर एवं मनबढ़ अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की। पुलिस ने माह दिसंबर 2025 में पांच प्रकार के अपराध से संबंधित मामलों में सात अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गयी है। जिले में बीते दो साल में विभिन्न अपराधों में संलिप्त कुल 554 अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की गई है। इस क्रम में विभिन्न अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त अपराधियों पर अकुंश लगाने के लिए बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ निवासी हर्ष सिंह उर्फ गोलू और सकलडीहा थाने के टिमिलपुर निवासी छोटू उर्फ लवकुश सेठ के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गयी है। जिले की पुलिस ने जनवरी 2025 से अब तक विभिन्न दो अपराधों में संलिप्त कुल 291 ...