बरेली, दिसम्बर 27 -- लोगों के नाम पर सिम लेकर साइबर ठगी के मामले में दो अन्य पीओएस एजेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सुभाषनगर थाने में एसआई होराम सिंह ने बिरिया नरायनपुर के सिम विक्रेता शाहिद हुसैन पर रिपोर्ट लिखाई है। उसके द्वारा बेचे गए सिम से 39 हजार रुपये की ठगी की दो घटनाएं हुई हैं। दूसरी रिपोर्ट थाना सीबीगंज में भोजीपुरा के गांव दोहना पीतमराय के राशिद खान ने अटा कायस्थान के फिरोज कम्युनिकेशन संचालक अनीस खान पर दर्ज कराई है। उनके नाम से अनीस खान द्वारा बेचे गए सिम से 41500 रुपये की ठगी की गई जबकि वह सिम उन्होंने कभी खरीदा ही नहीं। आरोप है कि उनकी जानकारी के बिना अनीस ने फर्जीवाड़ा करके सिम साइबर ठगों को बेच दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...