रामपुर, दिसम्बर 1 -- खंड शिक्षाधिकारी ने एसआईआर के कार्य में लापरवाही बरतने पर दो अनुदेशकों और एक शिक्षामित्र का मानदेय पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगने को लेकर एसडीएम को पत्र लिखा। रविवार को खंड शिक्षाधिकारी राजेंद्र सिंह बोरा ने एसडीएम अरुण कुमार को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने कहा कि 25 से 30 नवंबर को पर्यवेक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि बीएलओ के सहयोग के लिए नियुक्त किए गए अनुदेशक हिमांशु श्रीवास्तव, राज किशोर तथा शिक्षामित्र शिशुपाल द्वारा कार्य में कोई सहयोग नहीं किया गया। साथ ही वह बूथ पर भी उपस्थिति नहीं हुए। जिनका कार्य सही नहीं पाया गया तथा जनता के द्वारा भी गणना पत्रक घर-घर वितरण न किए जाने की भी शिकायत की गई। जोकि निर्वाचन कार्य में लापरवाही तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवेहलना पाई गई। निर्वाचन के इस कार्य में शिथिलता तथा लापरवा...