चंदौली, जनवरी 29 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्यमंत्री शादी समारोह निराश्रित और असहाय गरीब परिवार के लिये खुशियों की सौगात है। कुछ ऐसा ही विकास खंड के बसनी गांव में दो अनाथ बेटियों की मुख्यमंत्री शादी समारोह से परिवार में खुशहाली आ गयी। सोमवार को देर शाम को दोनों अनाथ बेटियों को अधिकारियों ने धूमधाम से विदा किया। इसके अलावा भाई को मुख्यमंत्री आवास और शौचालय सहित विभिन्न प्रकार की सुविधा दिलाने का निर्देशित किया। बीडीओ और एडीओ के इस पहल से परिवार सहित गांव के लोगों ने सराहना किया है। बसनी गांव के स्व.जंसराज की सात बेटिया माया, छाया, काया, खुसबू, सबनम, सन्नो और अन्नू और एक पुत्र कृष्णा आजाद है। स्वर्गीय जसराज की पत्नी जीरा का वर्ष 2014 में निधन हो गया। इसके बाद से सात बेटियों की जिम्मेदारी पिता निभा रहे थे। किसी तरह मजदूरी करके पिता ने...