शाहजहांपुर, फरवरी 7 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में लंबे समय से अनुपस्थिति चल रहे दो अध्यापकों की सेवा समाप्ति का नोटिस बीएसए की ओर से भेजा गया है। बीएसए की ओर से जलालाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मऊ की सहायक अध्यापक कंचन सिंह को तृतीय सेवा समाप्ति का नोटिस देते हुए बताया कि 18 दिसंबर 2017 को बीएसए द्वारा निलंबित करते हुए नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अजीजगंज में संबद्ध किया था। अध्यापक का पक्ष जानने के लिए कई बार नोटिस जारी किया था, लेकिन कई साल बीतने के बाद कोई जबाव नहीं आया। जिस कारण तृतीय सेवा समाप्ति का नोटिस दिया जा रहा है। वहीं जलालाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नूरपुर करही के प्रधानाध्यापक धर्मपाल सिंह दो जुलाई 2019 से बिना सूचना के लगातार अनुपस्थिति चल रहे हैं। जलालाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी के कई बार नोटिस...