लखनऊ, नवम्बर 14 -- शहर में आज से लागू हो रही वर्टिकल व्यवस्था को देखते हुए लेसा के दो अधीक्षण अभियंताओं सहित छह अवर अभियंताओं के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया गया है। बदलाव के तहत भविष्य कुमार सक्सेना को अधीक्षण अभियंता(तकनीकी) आमौसी क्षेत्र बनाया गया है। अधीक्षण अभियंता अनूप कुमार सिन्हा को प्रभारी अधीक्षण अभियंता(वाणिज्य), अमौसी बनाया गया है। अवर अभियंताओं में परमात्मा राम को तालकटोरा से कार्यालय मुख्य अभियंता अमौसी, राजेश कुमार को अपट्रान से हटा कर मुख्य अभियंता कार्यालय बरेली क्षेत्र द्वितीय, अशर्फी लाल निषाद को राजभवन से हटा कर मुख्य अभियंता कार्यालय जानकीपुरम, संजय कुमार मिश्रा को ऐशबाग से हटा कर मुख्य अभियंता कार्यालय जानकीपुरम, कलील खां को तालकटोरा से हटा कर मुख्य अभियंता कार्यालय अमौसी और प्रेमचंद्र को रेजीडेंसी से हटा कर मुख्य ...