अलीगढ़, नवम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीवानी न्यायालय परिसर में दो अधिवक्ता गुटों में मारपीट के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। तहरीर में दोनों ओर से गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बुधवार दोपहर को सीजेएम न्यायालय के पास दो गुटों में जमकर नोकझोंक के बाद लात-घूंसे चलने लगे थे। हंगामे के बीच अन्य अधिवक्ताओं ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद जैसे-तैसे विवाद शांत हो सका। एक पक्ष से अधिवक्ता बीनू गुप्ता ने तहरीर दी है। इसमें मारपीट के अलावा बार एसोसिएशन के महासचिव दीपक बंसल का गला घोंटने के प्रयास के आरोप लगाए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर से एक महिला अधिवक्ता ने तहरीर में मारपीट व अन्य आरोप लगाए हैं। घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें नोकझोंक होती नजर आ रही है। इस संबंध में बार महासचिव दीपक बंसल का कहना है क...