अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- मडराक, हिन्दुस्तान संवाद। मडराक थाना क्षेत्र के गांव मईनाथ के पास मुर्गा फार्म पर रविवार को दो अधिवक्ताओं ने पानी समझ कर शराब में कैमीकल मिलाकर पी लिया। जिसमें एक अधिवक्ता की नोएडा के निजी अस्पताल में मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव मनोहरपुर कायस्थ निवासी पंकज कुमार (43) पुत्र जयपालसिंह दीवानी में फौजदारी अधिवक्ता थे। परिवार में एक बेटा व पत्नी है। बीते रविवार की शाम वह अपने साथी अधिवक्ता गांव मईनाथ निवासी सतीश से मिनले गए थे। गांव के बाहर मुर्गा फार्म हाउस पर दोनों शराब का सेवन कर रहे थे। दोनों ने गलती से पास में रखी पानी जैसे केमिकल से भरी बोतल को शराब में मिलाकर पी लिया। कुछ ही देर में दोनों की तबियत खराब होने लगी। इस पर वहां मौजूद कर्मचारी ने परिजन...