आजमगढ़, अगस्त 22 -- आजमगढ़ ,संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जन सुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर प्राप्त शिकायतों की जुलाई माह की समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने असंतुष्ट फीडबैक पर डीआईओएस और अपर मुख्य अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी और उप निदेशक मंडी (निर्माण) का वेतन रोकने का निर्देश दिया। जबकि मनरेगा में अनियमितता के मामले में ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ एफआईआर कराने का निर्देश दिया। जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक असंतुष्ट फीडबैक एवं सबसे कम शिकायकर्ताओं से वार्ता करने पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से स्पष्टीकरण लेने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा प्रमुख सचिव को पत्र प्रेषित करने के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिया। इसके...