भदोही, दिसम्बर 12 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम शैलेश कुमार एवं एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने संयुक्त रूप से अभियोजन कार्यों, एनकार्ड, कानून व्यवस्था एवं प्रवर्तन की समीक्षा बैठक ली। इसमें कार्य में शिथिलता व सही रिपोर्ट न प्रस्तुत करने पर एपीओ एवं अनुपस्थित रहने पर जिला आबकारी अधिकारी को डीएम ने स्पष्टीकरण जारी किया। अपराधियिों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को निर्देशित किए। जेष्ठ अभियोजन अधिकारी समेत समस्त सहायक अभियोजन अधिकारी और अपर शासकीय अधिवक्ता,अभियोजक को संबंधित मामलों के निष्पादन में तीव्र प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना हम सबकी की जिम्मेदारी है।एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से स...