नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 9 पर्सेंट की तेजी के साथ 17,107.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। 2 अच्छी खबरों के बाद पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में यह तेजी देखने को मिल रही है। पीटीसी इंडस्ट्रीज ने बताया है कि उसकी इकाई ट्रैक प्रिसिजन सॉल्यूशंस, कूलब्रुक के साथ साझेदारी करेगी। यह साझेदारी कंपनी के रोटोडायनामिक हीटर (RDH) के क्रिटिकल मशीन्ड और कॉस्ट कंपोनेंट्स की सप्लाई के लिए है। गोल्डमैन सैक्स ने पीटीसी इंडस्ट्रीज को दी है बाय रेटिंगग्लोबल इनवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स, पीटीसी इंडस्ट्रीज (PTC Industries) के स्टॉक पर बुलिश है। गोल्डमैन सैक्स ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। गोल्डमैन सैक्स ने बाय रेटिंग के साथ पीटीसी इंडस्ट्रीज का कवरेज श...