बक्सर, जुलाई 17 -- बक्सर। रामरेखा घाट रोड स्थित सीताराम उपाध्याय संग्रहालय व इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कैथी लिपि प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। संग्रहालयाध्यक्ष डॉ. शिव कुमार मिश्र ने बताया कि आगामी 02 से 04 अगस्त तक इसे आयोजित किया जाएगा। वहीं 18 जुलाई से पंजीयन फार्म संग्रहालय में जमा की जायेगी। इसके लिए जमीन संबंधी पेशेवर, राजस्व कर्मचारी, अमीन, अधिवक्ता व बैंक कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे पहले पटना, दरभंगा, भागलपुर, नवादा व बेगूसराय में काफी लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है। मौके पर अभिराम दुबे, राम मुरारी, विमल यादव, मोहम्मद मुश्ताक हुसैन, अनिकेत कुमार, मोहम्मद आशिक, रामरुप ठाकुर, अभिशेष चौबे, अभिनंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...