फरीदाबाद, अगस्त 1 -- नूंह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को सुबह 10 बजे वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त किसानों को जारी करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लघु सचिवालय नूंह के सभागार में दिखाया जाएगा। कृषि उपनिदेशक डॉ. वीरेंद्र देव आर्य ने बताया कि जिले के किसानों को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है। इस बार की किश्त भी सीधे किसानों के खातों में भेजी जाएगी। जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...