पलामू, जून 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन की पलामू इकाई की रविवार को हुई बैठक में मांगों को लेकर दो अगस्त को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। मेदिनीनगर के कचहरी परिसर में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार पर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। करने का आरोप मढ़ा गया। बालमुकुंद सिन्हा ने कहा कि महिला विकास विभाग के संयुक्त सचिव के साथ वार्ता हुई थी कि सेवानिवृत होने पर सेविका-सहायिकाओं को एक मुश्त पांच लाख रुपए का सेवानिवृति लाभ दिया जाएगा। परंतु अब सरकार अपने वादा से मुकर रही है। उन्होंने कहा कि चार सूत्री मांगों को लेकर जिला से लेकर राज्य स्तर पर आंदोलन के रूपरेखा तैयार की गई है। सेविका सहायिकाओं के सेवानिवृत्ति होने पर एक मुश्त प...