श्रावस्ती, जुलाई 31 -- श्रावस्ती। उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी ने बताया है कि प्रधानमंत्री की ओर से दो अगस्त को किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का हस्तान्तरण किया जाएगा। जिसका सीधा सजीव प्रसारण जनपद स्तर पर, विकास खण्ड स्तर व कृषि विज्ञान केन्द्र, किसान समृद्धि केन्द्रों, समितियों, कृषक उत्पादन संगठनों व ग्राम पंचायत स्तर पर किया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 10 बजे होगा। इस दौरान श्रावस्ती जिले के 165038 कृषक परिवारों को किस्त का हस्तान्तरण किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...