बस्ती, जुलाई 26 -- बस्ती। कप्तानगंज के इंदिरा भवन पर दो अगस्त को राज्यपाल के संभावित दौरे की सूचना पर प्रशासनिक अमले में हलचल है। दो अगस्त को होने वाले संभावित कार्यक्रम की सूचना पर सीडीओ सार्थक अग्रवाल दोपहर बाद पिकौरा सानी स्थिति इन्दिरा भवन पहुंचे। सीडीओ संस्था के सीईओ अजय कुमार पांडेय से राज्यपाल के कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है कि ट्रांसजेंडर उत्थान के लिए इन्दिरा चैरिटेबल सोसायटी की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। संस्था की ओर से ट्रांसजेंडर के लिए 'गरिमा गृह का प्रस्ताव भी भेजा गया था, जिस पर शासन की संस्तुति के बाद कार्यवाही चल रही है। अजय पांडेय दो सप्ताह पूर्व राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात कर संस्था की ओर से किए गए कार्यों की रूपरेखा पेश की थी। इससे राज्यपाल काफी प्रभावित हुई थीं। इसके बाद राज्यपाल ने प...