लखीसराय, सितम्बर 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बुधवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में "स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार अभियान" (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि इस राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री के द्वारा मध्यप्रदेश से किया गया है। जिला स्तर पर वेबकास्टिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आई लगभग दो सौ महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान अवधि में 2 अक्टूबर तक जिले के सभी अस्पतालों, प्रखंड स्तरीय अस्पतालों, अतिरिक्त प्राथमिक...