कोडरमा, सितम्बर 28 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में विजयदशमी और दो अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर वधशाला, मटन, चिकन एवं मछली की दुकानें बंद रहेंगी। इसकी खरीद-बिक्री पर भी पूरी तरह पाबंदी रहेगी। संबंधित नगर परिषद और नगर पंचायत के अधिकारियों की ओर से जारी किए गए निर्देश में कहा है कि यदि इसकी बिक्री करते कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...