धनबाद, अक्टूबर 1 -- धनबाद, वरीय संवाददाता विजयादशमी के दिन जिलेभर की शराब दुकानें बंद रहेंगी। यह तिथि दो अक्तूबर को पड़ रही है। दो अक्तूबर वैसे भी ड्राई डे है। उत्पाद विभाग की ओर से आदेश जारी करते हुए हुए दशमी के दिन ड्राई डे घोषित किया गया है। सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने बताया कि दो अक्तूबर गुरुवार को विजयदशमी के दिन ड्राई डे रहेगा। इस दिन जिलेभर की शराब दुकानें और बार बंद रहेंगे। किसी भी प्रकार के शराब की खरीद-बिक्री और भंडारण करनेवालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...