मऊ, अगस्त 31 -- मऊ,संवाददाता। आगामी पर्वो के मद्देनजर रेल प्रशासन यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए मऊ-अंबाला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मऊ से यह ट्रेन अंबाला के लिए प्रत्येक गुरुवार को दो अक्तूबर से चलेगी और अंबाला से मऊ के लिए प्रत्येक शुक्रवार को तीन अक्तूबर से यह ट्रेन 28 नवंबर तक अंबाला से चलेगी। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05301 गाड़ी दो अक्तूबर को मऊ जंक्शन से सुबह चार बजे चल कर बेलथरा रोड, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, दूसरे दिन अंबाला कैंट रात में 12:30 बजे पहुंचेगी। जबकि वापसी में तीन अक्तूबर शुक्रवार से 05302 गाड़ी अंबाला कैंट रात में पौने दो चल कर यह गाड़ी पुनः इन्हीं स्टेशनों पर होते हुए रात 10 बजे ...