पूर्णिया, सितम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मौसम विभाग के पटना केंद्र ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि दिनांक 02 से 06 अक्टूबर के बीच निचले वायुमंडल में पूर्वी हवाओं की सक्रियता बढ़ने से आर्द्रता में वृ‌द्धि तथा मॉनसून की सक्रियता बनी रहने की संभावना है। इन मौसमी परिस्थितियों के संयुक्त प्रभाव से उत्तर बिहार एवं पूर्वी बिहार के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा तथा एक-दो स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की जाती है। साथ ही इस अवधि में प्रदेश के अधिकांश भागों में मेघगर्जन एवं वज्रपात की घटनाओं में वृद्धि की प्रबल संभावना है। ...उपरोक्त मौसम के संभावित प्रभावः उत्तर बिहार के नदियों के जल ग्रहण क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है, अतः नदियों के जल-स्तर में अचानक वृद्धि होने से नि...