लखनऊ, जुलाई 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में छात्रवृत्ति योजना के पात्र विद्यार्थियों को जल्द छात्रवृत्ति का भुगतान करने के लिए संशोधित समय-सारिणी बुधवार को जारी की गई। कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की पहली किश्त दो अक्तूबर को जारी कर दी जाएगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक श्रेणी के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान सुनिश्चित किए जाने का आदेश दिया गया है। अब विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान तय समय पर किया जाएगा। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वह तय समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान सुनिश्चित करें। छात्रवृत्ति का भुगतान हर हाल में 31 दिसंबर तक किया जाएगा। वहीं इससे पहले ...