सहारनपुर, नवम्बर 23 -- सहारनपुर। थाना बिहारीगढ पुलिस ने दो अंर्तराज्जीय वाहन चोरों को गिरफतार किया है, जिनके पास से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई हैं। आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस के साथ भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है। थाना पुलिस को एक दिन पूर्व कस्बा बिहारीगढ़ से बाइक चोरी होने की सूचना अंकित पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम माजरा थाना भगवानपुर द्वारा दी गई थी, जिस पर तत्काल मामले को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस ने आरोपियो की तलाश हेतु सर्च अभियान चलाया, जिसके तहत मुखबिर की सूचना पर मात्र 12 घंटो के अंदर दो अंर्तराज्जीय वाहन चोरो को क्षेत्र के तोता टांडा पुल से गिरफतार किया गया है, जिनके पास से चोरी की गई तीन बाइक बरामद हुई। इसके अलावा फर्जी नंबर प्लेट, तमंचा और कारतूस भी मिले। आरोपियों की पहचान अमित पुत्र ...