सहारनपुर, मई 26 -- सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान गंदेवडा रोड से दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी की पांच बाइकें बरामद की। इनमें दो यमुनानगर और तीन चिलकाना थाने में दर्ज वाहन चोरी के मुकदमे से संबंधित है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि थाना चिलकाना के गांव पटना निवासी इरफान ने 24 मई को बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सोमवार को गंदेवड़ा रोड पर बंद पड़े भट्ठे के निकट चेकिंग के दौरान दो अंतरराज्यीय वाहन चोर हुसैन उर्फ बोलर पुत्र कुर्बान निवासी गांव पठेड़ थाना चिलकाना और तय्यब उर्फ सोनी पुत्र अख्तर निवासी गांव संगमौर थाना चिलकाना को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की पांच बाइकें बरामद हुईं। इनमें से तीन बाइकें थाना चिलकाना में दर्ज मुकदमे और दो बाइकें हरियाणा के जनपद यमुनानगर ...