मऊ, जुलाई 23 -- मऊ। शहर कोतवाली पुलिस टीम ने मंगलवार को नगर क्षेत्र के सहादतपुरा स्थित मुथुट फाइनेंस शाखा से नकली सोना और फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन लेने का प्रयास कर रहे दो शातिर अंतरजनपदीय जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने जालसाजों के पास से नकली सोने के ब्रेसलेट, कूटरचित दस्तावजे पर बनाए गए फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल फोन बरामद किया। मामले का पर्दाफाश अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने कोतवाली में प्रेसवार्ता के दौरान किया। दो अंतरजपदीय जालसाजों की गिरफ्तारी से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। शहर कोतवाली क्षेत्र के सहादतपुरा स्थित मुथुट फाइनेंस के कार्यालय पर दो संदिग्ध नकली सोने के आभूषण और फर्जी दस्तावेज लेकर ऋण लेने के लिए आए थे, जिसकी सूचना फाइनेंस शाखा के प्रबंधक मो. कादिर खां ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शहर क...