मिर्जापुर, अप्रैल 18 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली पुलिस ने दो अंतरजनपदीय समेत तीन पशु चोर को गुरुवार गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से एक चोरी की गाय बरामद हुई। पकड़े गए अभियुक्तों में एक चोरी के पशु खरीदने वाला व्यापारी है। कटरा कोतवाल अजीत कुमार सिंह ने बताया कि छह मार्च को गणेशगंज चौक वाली गली निवासी आदित्य कुमार जायसवाल ने एक गाय व मुसफ्फरगंज नवीन सिनेमा निवासी पप्पू यादव ने एक को हाक चोरी कर ले जाने का अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी थी। चोरी हुए स्थानों व आस-पास दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस ने खंगाला। फुटेज के आधार पर पुलिस ने पशु चोरी करने वाले चोर की पहचान की। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी। उपनिरीक्षक संजय सिंह चौकी प्रभारी लालडिग्गी मय हमराही आरक्षी मनोज कुमार ...