वार्ता, मई 11 -- राजस्थान में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। झुंझुनू जिले के धनुरी थाना क्षेत्र के लादूसर गांव में एक आदमी ने अपने दो मासूम दोहितों को कुएं में फेंकने के बाद खुद भी हाई वोल्टेज बिजली लाईन से चिपककर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार लादूसर गांव के रहने वाले कैलाश पिछले चार सालों से अपने मामा रतिराम के गांव में ही परिवार सहित रह रहा था। कैलाश के दो बेटे 8 साल का ऋतिक और 10 साल का राजीव शुक्रवार शाम को अपने नाना रतिराम के साथ गांव में हो रही एक शादी में खाना खाने के लिए गए थे। रतिराम परिवार वालों से यह कहकर बच्चों को साथ ले गया था कि वह उन्हें खाना खिलाकर वापस ले आएगा। जब रात के आठ बजे बच्चों को लेकर गया रतिराम रात के 11 बजे तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता होने लगी। उन्होंने तुरंत रतिराम को फोन किया, लेकिन उसने कॉ...