बगहा, अक्टूबर 19 -- बेतिया। ज़मीनी विवाद को लेकर हुई दोहरे हत्या कांड की सुनवाई करते हुए जिला अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय अशिताब कुमार ने शनिवार को साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी रामश्रय यादव और विनोद यादव की हुई हत्या में आठ लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है ‌। न्यायाधीश ने अभियुक्त मुन्ना यादव ,उपेंद्र यादव, मनन यादव, ठग यादव, राजू यादव, त्रिलोकी यादव, विजय यादव, ददन यादव को भादवि की धारा 302/149 में आजीवन कारावास, 307/149 में दस वर्ष, 27 आर्म्स एक्ट में छह वर्ष, 147 में दो वर्ष, 148 में तीन वर्ष, 427/149 में दो वर्ष, 504/149 दो वर्ष, 341/149 में एक माह, 447 में तीन माह कारावास की सजा सुनाई है। न्यायाधीश ने यह फैसला स्पीडी ट्रायल के तहत सुनाया गया है। लोक अभियोजक राम नगीना प्रसाद ने बताया कि इस कांड के सूचक मृतक रामाश्रय यादव क...