देवरिया, जून 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। खुखुंदू थाना क्षेत्र के बरवा उपाध्याय में हुए दोहरे हत्या कांड के फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने सोनूघाट के समीप से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पुलिस ने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम एसपी द्वारा रखा गया था। 6 फरवरी 2025 को खुखुंदू थाना क्षेत्र के बरवा उपाध्याय में तेज गति से बाइक चलाने को लेकर हुए विवाद में दिनेश गुप्ता व तारकेश्वर गुप्ता की हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के भाई उमेश गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच की। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था। जबकि अमर यादव पुत्र अवधेश यादव भी इस घटना में शामिल रहा और घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। एसपी की तरफ से उसके ऊपर 25 हजार...