रुद्रपुर, अप्रैल 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर की गल्ला मंडी में तड़के दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर के तमाम लोग सोमवार को कोतवाली में पहुंचे। उन्होंने चेतावनी दी कि आरोपियों की 24 घंटे में कार्रवाई नही की तो आंदोलन किया जायेगा। रुद्रपुर की गल्ला मंडी में सोमवार को सुबह बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान एक व्यक्ति ने भागकर जान बचाई। दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। रुद्रपुर की गल्ला मंडी में सोमवार की सुबह गल्ला मंडी में लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स को लेकर दुकान स्वामी ईश्वर कॉलोनी निवासी गुरमेज सिंह और मॉडल कॉलोनी निवासी दिनेश सलूजा और अवधेश सलूजा के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार की तड़के दिनेश पक्ष के लोग जेसीबी लेकर दुकान पर कब्जा करने पहुंच गए थे। दुकान पर लगे सीसीटीवी से मा...