रुद्रपुर, अप्रैल 28 -- दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर गल्ला मंडी रविवार रात दो बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी, जब कब्जे के विवाद को लेकर बाप-बेटे की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे आक्रोशित लोगों ने कोतवाली का घेराव कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे में कार्रवाई न हुई तो बड़ा आंदोलन होगा। हत्या की खबर फैलते ही शहर में आक्रोश फैल गया। भारी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए और कोतवाल मनोज रतूड़ी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए रुद्रपुर कोतवाली का घेराव किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान मृतकों के परिजनों की सुरक्षा की भी मांग की गई। उधर, कोतवाल मनोज रतूड़ी ने आश्वा...