मऊ, दिसम्बर 20 -- मऊ, संवाददाता। मऊ और बलिया में दोहरे हत्याकांड में फरार 50 हजार के इनामिया राबिन सिंह ने शनिवार की शाम को कार में सवार होकर शहर कोतवाली में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस दौरान इनामिया आरोपी अपने आपको निर्दोष बता रहा है और प्रशासन के दबाव में सरेंडर करने की बात कह रहा है। आरोपी के खिलाफ रामपुर थाने और बलिया में मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम इसकी गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने पर डीआईजी के निर्देश पर शनिवार को उसके खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। पुलिस टीम आरोपी से कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है। 25 नवम्बर को मऊ जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के मयारी गांव के पास जानलेवा हमले में घायल कस्बे के आजाद नगर निवासी समीर कुमार उर्फ मंटू की एक दिन पूर्व ल...